Q3 में M&M अच्छे नतीजे रहे हैं। स्टैंडअलोन मुनाफा 19% बढ़ा है तो आय में 20% का उछाल देखने को मिला है। मार्जिन के फ्रंट पर भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्जिन 13% से बढ़कर 14.4% हो गए हैं। कंपनी के एग्री बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी के नतीजों और आगे के ग्रोथ प्लान पर बात करते हुए कंपनी के प्रेसिडेंट और ग्रुप CFO अमरज्योति बरुआ ने सीएनबीसी-आवाज कहा कि कम वॉल्यूम की वजह से EV मार्जिन में दबाव रहा। अगले 1 साल तक EV मार्जिन कम रह सकते हैं। 2025 में नए लॉन्च का कोई गाइडेंस नहीं देंगे। हालांकि अगले 3-4 साल में 9 नए मॉडल लॉन्च की तैयारी है।
