फ्रंट रनिंग के मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के ठिकानों पर छापेमारी की है। फ्रंट रनिंग का मतलब ऐसी अवैध गतिविधि से है, जहां फंड मैनेजर/डीलर/ब्रोकर को आने वाले बड़े ट्रेड के बारे में पहले से पता होता है और इस आधार पर वे पहले ऑर्डर करते हैं और मुनाफा कमाते हैं। सोर्सेज के मुताबिक, फंड के मुंबई और हैदराबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के बाद जिन शेयरों में क्वांट म्यूचुअल फंड की बड़ी हिस्सेदारी है, उन में दबाव दिख सकता है।