Get App

रामदेव अग्रवाल ने जताई अर्निंग्स ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद, कहा- FY27 में यह 15-18 फीसदी तक पहुंच सकती है

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि अर्निंग्स ग्रोथ 12, 13 और 14 फीसदी तक होने पर पीई मल्टीपल में कमी आनी शुरू हो जाएगी। अभी पीई मल्टीपल करीब 22 है। अगले फाइनेंशियल ईयर में यह 15-18 फीसदी के बीच रह सकती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 7:07 PM
रामदेव अग्रवाल ने जताई अर्निंग्स ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद, कहा- FY27 में यह 15-18 फीसदी तक पहुंच सकती है
फॉरेन इनवेस्टर्स इंडियन मार्केट्स में बिकवाली कर रहे हैं, और घरेलू निवेशक मार्केट को सहारा दे रहे हैं।

अगर आप कंपनियों की कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ से चिंतित हैं तो आपको रामदेव अग्रवाल की बातों पर गौर करने की जरूरत है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना है कि आने वाली तिमाहियों में कंपनियों की अर्निंग्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। मोतीलाल ओसवाल एनुअल ग्लोबल इनवेस्टर कॉन्फ्रेंस में उन्होंहने कहा कि इंडिया ब्रेकआउट की दहलीज पर है। इकोनॉमी की तेज रफ्तार और रिफॉर्म्स से अर्निंग्स ग्रोथ आगे बढ़ने जा रही है।

अर्निंग्स ग्रोथ बढ़ने पर पीई मल्टीपल में कमी आएगी

उन्होंने कहा कि अर्निंग्स ग्रोथ 12, 13 और 14 फीसदी तक होने पर पीई मल्टीपल में कमी आनी शुरू हो जाएगी। अभी पीई मल्टीपल करीब 22 है। उन्होंने कहा कि अगले फाइनेंशियल ईयर में अर्निंग्स ग्रोथ बंपर रहने की उम्मीद है। यह 15-18 फीसदी के बीच रह सकती है। उन्होने कहा कि सरकार जीएसटी में बड़े रिफॉर्म्स करने जा रही है। क्रेडिट फ्लो बढ़ रहा है। घरेलू मांग मजबूत बनी हुई है। इन तीन वजहों से अर्निंग्स की नई साइकिल शुरू होगी।

घरेलू निवेशकों ने बाजार को दिया है सहारा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें