Budget 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। सरकार ने नई टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स छूट की सीमाा को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कह दिया। सरकार के इस फैसले से इन टैक्सपेयर्स की 80000 रुपये की बचत होगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन और को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल का मानना है कि सरकार के इस फैसले से खपत को बढ़ावा मिलने और कैपिटल मार्केट्स को लाभ होने की सबसे अधिक संभावना है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह तुरंत आकलन करना मुश्किल है कि बजट 2025 में बदलाव से होने वाली टैक्स सेविंग कहां खर्च होगी।
