Radico Khaitan share price : रेडिको खेतान के शेयर 18 सितंबर को एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ हरे रंग में बंद हुए हैं। कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 350 किलो-लीटर प्रति दिन की क्षमता वाली ग्रीनफील्ड ग्रेन डिस्टिलरी चालू कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि है कि उसने सीतापुर साइट पर ही 15 मेगावाट क्षमता के एक कैप्टिव पावर प्लांट और 10000 बैरल की क्षमता वाली माल्ट मैच्योरेशन यूनिट भी स्थापित की है।