रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रैडिसिस कॉर्प (Radisys Corp) ने बताया है कि उसने 6 करोड़ डॉलर के निवेश से मिमोसा नेटवर्क्स (Mimosa Networks)का अधिग्रहण कर लिया है। बता दें कि मिमोसा नेटवर्क्स को को 2018 में एयरस्पैन नेटवर्क्स (Airspan Networks)ने अधिग्रहित कर लिया था।