रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को शुक्रवार को 1088 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HRIDC) से यह लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है। इस प्रोजेक्ट का काम 1460 दिनों यानी 4 वर्ष में पूरा करना है। बीते शुक्रवार को स्टॉक में 3.81 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 121.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। सरकार ने RVNL में 5.36% हिस्सेदारी की बिक्री से दो दिवसीय OFS के माध्यम से लगभग 1350 करोड़ रुपये कमाए।