Get App

RVNL को मिला 1088 करोड़ रुपये का ऑर्डर, OFS में निवेशकों ने दिखाई अच्छी दिलचस्पी

DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने ट्वीट करते हुए कहा, RVNL OFS निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी के साथ बंद हुआ। इसके साथ, RVNL अब MPS (मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग) के अनुरूप है। हम सभी निवेशकों को उनके पार्टिसिपेशन के लिए धन्यवाद देते हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 30, 2023 पर 6:02 PM
RVNL को मिला 1088 करोड़ रुपये का ऑर्डर, OFS में निवेशकों ने दिखाई अच्छी दिलचस्पी
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को शुक्रवार को 1088 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को शुक्रवार को 1088 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HRIDC) से यह लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है। इस प्रोजेक्ट का काम 1460 दिनों यानी 4 वर्ष में पूरा करना है। बीते शुक्रवार को स्टॉक में 3.81 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 121.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। सरकार ने RVNL में 5.36% हिस्सेदारी की बिक्री से दो दिवसीय OFS के माध्यम से लगभग 1350 करोड़ रुपये कमाए।

सरकार ने OFS से कमाए 1350 करोड़ रुपये

सरकार ने RVNL की 5.36 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया। इसके लिए ऑफर फॉर सेल 27 जुलाई को खुला। दो दिवसीय OFS की मजबूत शुरुआत देखी गई और सरकार ने इससे लगभग 1,350 करोड़ रुपये कमाए।

DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने ट्वीट करते हुए कहा, “RVNL OFS निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी के साथ बंद हुआ। इसके साथ, RVNL अब MPS (मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग) के अनुरूप है। हम सभी निवेशकों को उनके पार्टिसिपेशन के लिए धन्यवाद देते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें