RailTel Shares: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिला तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। खरीदारी बढ़ी तो शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.24 फीसदी के उछाल के साथ 422.10 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.16 फीसदी उछलकर 433.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
