Get App

RailTel Shares: ₹78 करोड़ के इस ऑर्डर पर शेयर रॉकेट, 7% से ज्यादा उछले भाव

RailTel Shares: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को पिछले महीने 62 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला था। अब इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी को 78 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। खरीदारी बढ़ी तो शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए। चेक करें कि रेलटेल को कैसा ऑर्डर मिला है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:35 PM
RailTel Shares: ₹78 करोड़ के इस ऑर्डर पर शेयर रॉकेट, 7% से ज्यादा उछले भाव
RailTel Shares: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिला तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। (Photo- Company Site)

RailTel Shares: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिला तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। खरीदारी बढ़ी तो शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 4.24 फीसदी के उछाल के साथ 422.10 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.16 फीसदी उछलकर 433.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

कैसा ऑर्डर मिला है RailTel को?

रेलटेल को भारत कोकिंग कोल से इंटीग्रेटेड आईटी बेस्ड सिक्योरिटी इंफ्रा के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की सर्विसज के लिए वर्क ऑर्डर मिला है। यह वर्क ऑर्डर टैक्स समेत 78,43,30,164 करोड़ रुपये का है और इस पर 28 अगस्त 2025 तक काम पूरा करना है। पिछले महीने भी कंपनी को करोड़ों रुपये का ऑर्डर मिला था। दिसंबर 2024 में सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन से 37.99 करोड़ रुपये और हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से सीएएमसी के लिए 24.5 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें