Get App

RailTel Share Price: सरकारी रेल कंपनी को मिले दो वर्क ऑर्डर, गुरुवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

RailTel Share Price: पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी रेलटेल को दो सरकारी एजेंसियों से वर्क ऑर्डर मिले हैं। इससे गुरुवार को कंपनी के स्टॉक में हलचल दिख सकती है। जानिए रेलटेल को मिले ऑर्डर की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 8:22 PM
RailTel Share Price: सरकारी रेल कंपनी को मिले दो वर्क ऑर्डर, गुरुवार को फोकस में रहेगा स्टॉक
रेलटेल के शेयर बुधवार को BSE पर 0.02% की मामूली बढ़त के साथ ₹359.20 पर बंद हुए।

RailTel Share Price: पब्लिक सेक्टर टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को कुल ₹50.42 करोड़ के दो वर्क ऑर्डर मिले हैं। नवरत्न कंपनी को ये ऑर्डर ओडिशा और केरल की सरकारी एजेंसियों ने दिए हैं।

रेलटेल के दोनों ऑर्डर की डिटेल

पहला ऑर्डर ₹15.42 करोड़ (टैक्स सहित) का है। इसे ओडिशा सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दिया है। इसके तहत विभाग के कॉलेजों के लिए CMS-आधारित द्विभाषी वेबसाइट्स का डिजाइन और डेवलपमेंट किया जाएगा। प्रोजेक्ट को 19 फरवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलटेल को यह वर्क ऑर्डर 20 अगस्त 2025 को मिला।

दूसरा ऑर्डर ₹34.99 करोड़ (टैक्स अलग) का है। इसे केरल स्टेट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिशन ने जारी किया है। यह राज्य डेटा सेंटर्स (SDCs) के संचालन और रखरखाव से संबंधित है। ऑर्डर 18 अगस्त 2030 तक पांच साल की अवधि के लिए है। रेलटेल को यह ऑर्डर 19 अगस्त 2025 को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें