Get App

Indigo में 3.4% हिस्सेदारी बेच सकते हैं राकेश गंगवाल और फैमिली ट्रस्ट, कितने करोड़ का रह सकता है सौदा

Indigo Share Sale: फरवरी 2022 से गंगवाल और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल Indigo में अपने शेयर बेच रहे हैं। 27 मई को प्रपोज्ड शेयर सेल BSE और NSE पर कई राउंड में की जाएगी। इस समय गंगवाल और उनकी फैमिली ट्रस्ट के पास इंडिगो में कुल मिलाकर लगभग 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 26, 2025 पर 9:09 PM
Indigo में 3.4% हिस्सेदारी बेच सकते हैं राकेश गंगवाल और फैमिली ट्रस्ट, कितने करोड़ का रह सकता है सौदा
Indigo का शेयर BSE पर 26 मई को लगभग 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 5418.30 रुपये पर बंद हुआ।

एयरलाइन इंडिगो (Indigo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के प्रमोटर राकेश गंगवाल और उनकी फैमिली ट्रस्ट मंगलवार, 27 मई को एयरलाइन में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह बिक्री 6,831 करोड़ रुपये की रह सकती है। इंडिगो के को-फाउंडर गंगवाल दूसरे को-फाउंडर राहुल भाटिया के साथ तीखे विवाद के बाद चरणबद्ध तरीके से अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। दोनों के बीच कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दों पर विवाद हुआ है।

गंगवाल के अलावा चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट, इंडिगो में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इस ट्रस्ट की ट्रस्टी शोभा गंगवाल और डेलावेयर की जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी है। इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जे पी मॉर्गन इंडिया इस हिस्सेदारी बिक्री के लिए प्लेसमेंट एजेंट हैं।

अभी गंगवाल की Indigo में कितनी हिस्सेदारी

इस समय गंगवाल और उनकी फैमिली ट्रस्ट के पास इंडिगो में कुल मिलाकर लगभग 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 27 मई को हो सकने वाले लेनदेन के तहत 5,175 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 1.32 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जा सकते हैं। ये 1.32 करोड़ शेयर कंपनी की लगभग 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। फ्लोर प्राइस के बेसिस पर कुल हिस्सेदारी बिक्री 6831 करोड़ रुपये की रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें