राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली मोबाइल गेमिंग कंपनी नजारा टेक (Nazara Technologies) के शेयरों में शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान करीब 20 फीसदी की उछाल देखी गई। दरअसर नजारा टेक के शेयर आज से एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार कर रहे हैं, जिसके चलते कंपनी के शेयरों में उछाल आई। नजारा टेक ने कुछ हफ्ते पहले अपने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर इश्यू करने का ऐलान किया था। कंपनी ने बोनस शेयर इश्यू के लिए सोमवार 27 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है। ऐसे में यह स्टॉक के लिए आज एक्स-बोनस डेट थी।