Get App

Rakesh Jhunjhunwala Shares: नजारा टेक के शेयरों में आया 20% का उछाल, बोनस इश्यू से एक दिन पहले दिखी जबरदस्त तेजी

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: मार्च तिमाही तक की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास नजारा टेक के 3,294,310 शेयर या 10.1 फीसदी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2022 पर 4:13 PM
Rakesh Jhunjhunwala Shares: नजारा टेक के शेयरों में आया 20% का उछाल, बोनस इश्यू से एक दिन पहले दिखी जबरदस्त तेजी
Nazara Tech ने बोनस शेयर इश्यू के लिए सोमवार 27 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली मोबाइल गेमिंग कंपनी नजारा टेक (Nazara Technologies) के शेयरों में शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान करीब 20 फीसदी की उछाल देखी गई। दरअसर नजारा टेक के शेयर आज से एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार कर रहे हैं, जिसके चलते कंपनी के शेयरों में उछाल आई। नजारा टेक ने कुछ हफ्ते पहले अपने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर इश्यू करने का ऐलान किया था। कंपनी ने बोनस शेयर इश्यू के लिए सोमवार 27 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया है। ऐसे में यह स्टॉक के लिए आज एक्स-बोनस डेट थी।

एक्स-बोनस डेट किसी भी निवेशक के लिए वह तारीख होती है, जिससे पहले उसे बोनस शेयर पाने के लिए शेयर को खरीदना होता है। एक्स-बोनस डेट के बाद शेयर खरीदने पर उसे बोनस शेयर नहीं मिलेगा।

बोनस शेयर इश्यू क्या होता है?

वहीं बोनस इश्यू कंपनी की तरफ मौजूदा शेयरहोल्डर्स को जारी किया गया मुफ्त शेयर होते हैं। एक कंपनी यह फैसला ले सकती है की वे डिविडेंड भुगतान की जगह अतिरिक्त शेयर्स के तौर पर इन्हें डिस्ट्रीब्यूट करें। बोनस इश्यू में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन निवेश की वैल्यू वही रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें