रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) ने हिस्सेदारी खरीदी है। NSE पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार एबिसु ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड लिमिटेड और मिनर्वा वेंचर्स फंड ने रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड में निवेश किया है। बता दें कि इस कंपनी ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है। आज 27 अगस्त को कंपनी के शेयरों में 3.27 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 10.43 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1,557.27 करोड़ रुपये है।