रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (Rategain Travel Tech) ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 15 नवंबर को यह जानकारी दी। QIP इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 676.66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। CNBC TV-18 के सूत्रों के मुताबिक कंपनी की योजना QIP के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें 200 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है। इससे QIP के माध्यम से 8 फीसदी इक्विटी डाइल्यूशन होगा।