Get App

Rategain Travel Tech लॉन्च करेगी QIP, 600 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

QIP इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 676.66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। CNBC TV-18 के सूत्रों के मुताबिक कंपनी की योजना QIP के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें 200 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है। इससे QIP के माध्यम से 8 फीसदी इक्विटी डाइल्यूशन होगा

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 15, 2023 पर 10:00 PM
Rategain Travel Tech लॉन्च करेगी QIP, 600 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
Rategain Travel Tech ने फंड जुटाने के लिए QIP इश्यू लॉन्च करने का ऐलान किया है।

रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज (Rategain Travel Tech) ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 15 नवंबर को यह जानकारी दी। QIP इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 676.66 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। CNBC TV-18 के सूत्रों के मुताबिक कंपनी की योजना QIP के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें 200 करोड़ रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है। इससे QIP के माध्यम से 8 फीसदी इक्विटी डाइल्यूशन होगा।

फ्लोर प्राइस 5 फीसदी डिस्काउंट पर

इस इश्यू के मैनेजमेंट के लिए एक्सिस कैपिटल और IIFL कैपिटल को नियुक्त किया गया है। इससे पहले दिन में BSE पर रेटगेन ट्रैवल 711.75 रुपये पर बंद हुआ था। फ्लोर प्राइस पिछले क्लोजिंग प्राइस से 5 फीसदी डिस्काउंट पर है।

कंपनी का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें