पिछले कुछ दिनों से फाइनेंशियल मार्केट में आरबीआई की तरफ से लगातार रेग्युलेटरी एक्शन देखने को मिला है इसकी वजह से इस सेक्टर को स्टॉक्स की पिटाई हो रही है। सेक्टर्स को री-रेट करने या नए नजरिए से देखने को जरूरत पड़ रही है। ताजा उदाहरण कोटक बैंक है जहां उसको आरबीआई की तरफ से जोर का झटका लगा है। RBI ने कोटक बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है। ऑनलाइन के जरिए नए ग्राहक बनाने पर भी रोक लगा दी गई है। उस पर डिजिटल बैंकिंग से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी गई है। RBI को कोटक के IT सिस्टम में कई गंभीर खामियां मिलीं हैं। 2022 और 2023 की टेक्नोलॉजी जांच के बाद ये एक्शन लिए गए हैं। हालांकि इन एक्शनों से मौजूदा ग्राहकों की सर्विस पर असर नहीं होगा।
