Get App

RBI के फैसले से दौड़ेंगे ये 10 शेयर? एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट-टर्म में दी दांव लगाने की सलाह

भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर ही बरकरार रखने का फैसला किया है। कमिटी ने अपने पॉलिसी रुख को भी न्यूट्रल बनाए रखा है। मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात करके 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट बनाई हैं, जिन पर अगले 3-4 हफ्तों के दौरान RBI के फैसलों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 7:13 PM
RBI के फैसले से दौड़ेंगे ये 10 शेयर? एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट-टर्म में दी दांव लगाने की सलाह
RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने अपने पॉलिसी रुख को भी न्यूट्रल बनाए रखा है

भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट को 5.5 फीसदी पर ही बरकरार रखने का फैसला किया है। कमेटी ने अपने पॉलिसी रुख को भी न्यूट्रल बनाए रखा है। RBI के इस फैसले पर शेयर बाजार की भी नजरें टिकी हुई थीं। मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स से बात करके 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट बनाई हैं, जिन पर अगले 3-4 हफ्तों के दौरान RBI के फैसलों के चलते हलचल देखने को मिल सकती है। इन सभी शेयरों को टेक्निकल पैरामीटर के आधार पर चुन गया है।

1. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

एंजल वन के टेक्निकल एनालिस्ट्स राजेश भोसले ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 3,550 रुपये का टारगेट रखा है, जबकि स्टॉप लॉस 3,040 रुपये पर लगाने की सलाह दी है। भोसले का कहना है कि यह शेयर पिछले साल सितंबर एक दायरे में कारोबार कर रहा था, लेकिन अब हाल ही में इसने इस रेंज से ब्रेकआउट दिया है। स्टॉक अपने सभी अहम की मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा, जिससे पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत मिलता है।

2. एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance)

राजेश भोसले ने इस शेयर को 229 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। वहीं इसके लिए स्टॉप लॉस 193 रुपये पर लगाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि जुलाई में यह शेयर शांत रहा, लेकिन अगस्त की शुरुआत से तेजी लौटती दिख रही है। ऐसे में इस शेयर को ₹200-₹204 के बीच खरीदने की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें