NETWORK 18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक RBI से एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) को राहत मिली है। RBI ने TECHNOLOGY बैन आंशिक तौर पर हटाया है। इसके साथ ही बैंक को नए CREDIT CARD जारी करने की मंजूरी दी लेकिन DIGITAL OFFER लॉन्च करने पर रोक जारी रहेगी। बैंक पर अगले रिव्यू तक नई डिजिटल ऑफरिंग पर रोक बरकरार रहेगी। ()