Get App

RBI ने HDFC BANK पर आंशिक तौर पर हटाया टेक्नोलॉजी बैन, स्टॉक पर जानिये ब्रोकरेजेस की राय

JP MORGAN ने HDFC BANK पर ओवरवेट रेटिंग के साथ लक्ष्य 1800 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2021 पर 1:30 PM
RBI ने HDFC BANK पर आंशिक तौर पर हटाया टेक्नोलॉजी बैन, स्टॉक पर जानिये ब्रोकरेजेस की राय

NETWORK 18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक RBI से एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) को राहत मिली है। RBI ने TECHNOLOGY बैन आंशिक तौर पर हटाया है। इसके साथ ही बैंक को नए CREDIT CARD जारी करने की मंजूरी दी लेकिन DIGITAL OFFER लॉन्च करने पर रोक जारी रहेगी। बैंक पर अगले रिव्यू तक नई डिजिटल ऑफरिंग पर रोक बरकरार रहेगी। ()

Brokerages on HDFC BANK

JP MORGAN की HDFC BANK पर राय

JP MORGAN ने HDFC BANK पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि RBI ने आंशिक तौर में टेक्नोलॉजी बैन हटाया है। इसके साथ ही नए क्रेडिट कार्ड से रोक हटना पॉजिटिव है। बैंक का क्रेडिट कार्ड का बिजनेस सबसे ज्यादा फायदे वाला है।

SBI, ICICI, BOB, HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल FD स्कीम, जानिए नए इंटरेस्ट रेट

MACQUARIE की HDFC BANK पर राय

MACQUARIE ने HDFC BANK पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2002 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि फेस्टिव सीजन से पहले क्रेडिट कार्ड से बैन हटना पॉजिटिव है। इससे फिर से मार्केट शेयर हासिल होने की उम्मीद है।  वहीं आगे बैन पूरी तरह से हटने की उम्मीद भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें