बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Alchemy Capital के क्वांट & फंड मैनेजर के हेड आलोक अग्रवाल का कहना है कि जब मार्केट ऑलटाइम हाई पर हो तो निवेशकों को ग्रोथ वाले सेक्टर पर ध्यान देने की जरुरत है। इस समय बाजार में ग्रोथ पर सबसे ज्यादा फोकस करने की जरुरत है। भारतीय बाजार में एफआईआई की होल्डिंग ज्यादा है। बाजार में लिक्विडिटी बढ़ने पर एफआईआई बाजार में और ध्यान देंगे। भारतीय बाजार में ग्रोथ की संभावनाएं काफी ज्यादा है। लिहाजा लंबी अवधि में ग्रोथ वाले सेक्टर पर निवेश करने की सलाह होगी।
