Get App

Realty Stocks : 6 कारोबारी सत्रों में 12% टूटा निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, जानिए कब तक जारी रह सकती है यह पिटाई

Realty index: एनालिस्टों ने तीसरी तिमाही में लॉन्च में देरी की बात कही है और लंबित अप्रूवलों के मिलने के साथ वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नए लॉन्च में उछाल की उम्मीद जाहिर की है। ब्रॉडर इक्विटी मार्केट करेक्शन के दौर से गुजर रहे है। हाल के हफ्तों में रियल एस्टेट सेक्टर में ये करेक्शन और भी तेज हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 1:33 PM
Realty Stocks : 6 कारोबारी सत्रों में 12% टूटा निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, जानिए कब तक जारी रह सकती है यह पिटाई
अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी सहित तमाम ग्लोबल इवेंट्स से जुड़ी व्यापक बाजार की अनिश्चितता ने भी सेंटीमेंट को प्रभावित किया है। एनालिस्टों ने आगे कहा कि अमेरिकी टैरिफ में प्रस्तावित बढ़त से महंगाई बढ़ सकती है। इससे ब्याज दरों में कटौती में देरी हो सकती है।

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 13 जनवरी को भी गिरावट को जारी रहा। आज इंट्राडे में यह इंडेक्स 4.5 फीसदी तक गिर गया। इससे इसकी छह-सत्र की गिरावट 12 प्रतिशत पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते इंडेक्स में 7.83 फीसदी की गिरावट आई थी। बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च की कमी और कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण रियल्टी शेयरों पर दबाव बना है। मजबूत अमेरिकी जॉब रिपोर्ट ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कटौती की गति को धीमी करने की आशंका को और मजबूत कर दिया है। सुबह 11:50 बजे, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 925.10 पर कारोबार कर रहा था,यह 924.55 के इंट्राडे लो पर पहुंचने के बाद 3.97 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था। चालू करेक्शन ब्रॉडर मार्केट के कम रुझानों को दर्शाता है। अक्टूबर से ही सेक्टोरल इंडेक्सों में दबाव देखने को मिल रहा है।

गिरावट के पीछे मुख्य वजह

1. खराब बाजार स्थितियां

ब्रॉडर इक्विटी मार्केट करेक्शन के दौर से गुजर रहे है। हाल के हफ्तों में रियल एस्टेट सेक्टर में ये करेक्शन और भी तेज हो गया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रुचित जैन ने कहा कि बढ़ती अमेरिकी बॉन्ड यील्ड(जो वर्तमान में 4.76 प्रतिशत है), ने रियल एस्टेट जैसे ब्याज दरों के प्रति संवेदनशीन सेक्टरों पर भारी असर डाला है। जैन ने कहा कि हाई बॉन्ड यील्ड और सुस्त बाजार स्थितियों के योग ने रियल्टी शेयरों को विशेष रूप से कमजोर बना दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें