NSE पर रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या नवंबर 2024 तक 11 करोड़ के करीब पहुंच गई। फरवरी में रजिस्टर्ड निवेशकों की कुल संख्या 9 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद अगस्त 2024 में यह बढ़कर 10 करोड़ पर पहुंच गई थी। NSE के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर तक रिटेल इनवेस्टर्स की संख्या 10.7 करोड़ थी और यह वृद्धि 2025 में भी जारी रह सकती है। आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर-नवंबर में बाजार में गिरावट और आर्थिक मंदी की चिंताओं ने निवेशकों को थोड़ा निराश किया, क्योंकि पिछले दो महीनों में नए निवेशकों के जुड़ने की गति धीमी रही।
