Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। उन्होंने किन शेयरों की खरीदारी की और किन शेयरों को बेचा है, इसके आधार पर भी कुछ निवेशक अपना पोर्टफोलियो तैयार करते हैं। हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है कि उन्होंने कोई शेयर बेचा हो तो वह आगे गिरने की बजाय और ऊपर चढ़ जाए। दो ऐसे शेयर है जिसमें रेखा ने जून तिमाही में अपनी होल्डिंग में भारी कटौती की थी और ये दोनों ही शेयर अगली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में 44 फीसदी तक चढ़ गए। ये दोनों शेयर मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) और ऑटोलाइन (Autoline) हैं।
