Get App

Rekha Jhunjhunwala ने बेचे ये दो शेयर, बिक्री के बाद 3 महीने में 44% चढ़ गया भाव

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने दो ऐसे शेयरों को जून तिमाही में बेचा जो अगली तिमाही यानी सितंबर तिमाही में तेजी से ऊपर चढ़ गए। इसमें से एक शेयर तो सितंबर के आखिरी कारोबारी दिन रिकॉर्ड हाई पर चला गया। वहीं दूसरे शेयर में तो तेज रिकवरी हुई। चेक करें कि रेखा के पोर्टफोलियो में अभी भी ये शेयर हैं या नहीं और क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 30, 2023 पर 4:54 PM
Rekha Jhunjhunwala ने बेचे ये दो शेयर, बिक्री के बाद 3 महीने में 44% चढ़ गया भाव
Rekha Jhunjhunwala ने जून तिमाही में मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) और ऑटोलाइन (Autoline) में अपनी होल्डिंग में भारी कटौती की थी और ये दोनों ही शेयर अगली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में 44 फीसदी तक चढ़ गए।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। उन्होंने किन शेयरों की खरीदारी की और किन शेयरों को बेचा है, इसके आधार पर भी कुछ निवेशक अपना पोर्टफोलियो तैयार करते हैं। हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है कि उन्होंने कोई शेयर बेचा हो तो वह आगे गिरने की बजाय और ऊपर चढ़ जाए। दो ऐसे शेयर है जिसमें रेखा ने जून तिमाही में अपनी होल्डिंग में भारी कटौती की थी और ये दोनों ही शेयर अगली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में 44 फीसदी तक चढ़ गए। ये दोनों शेयर मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) और ऑटोलाइन (Autoline) हैं।

Metro Brands

देश की सबसे बड़ी फुटवियर रिटेलर में शुमार मेट्रो ब्रांड्स में रेखा झुनझुनवाला ने अपनी होल्डिंग में बड़ी कटौती की है। मार्च तिमाही में इस कंपनी में उनकी 14.4 फीसदी हिस्सेदारी थी और जून तिमाही में उन्होंने 4.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से उनके पास मेट्रो ब्रांड्स के 2,61,02,394 शेयर हैं जो 9.6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। अब अगर बात किया जाए जून तिमाही के बाद इसकी चाल को लेकर तो सितंबर तिमाही में इसके शेयर 20 फीसदी मजबूत हुए हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 1127.85 रुपये के भाव पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें