Reliance's 46th AGM today : Reliance Industries (RIL) की सालाना आम बैठक (AGM) आज दोपहर बाद होगी। पिछले साल की एजीएम से इस साल के एजीएम तक म्यूचुअल फंड्स, इंश्योरेंस कंपनियों और रिटेल इनवेस्टर्स ने RIL के शेयरों में अपना निवेश बढ़ाया है। RIL की पब्लिक शेयरहोल्डिंग के एनालिसिस से पता चलता है कि बीते एक साल में RIL में रिटेल इनवेस्टर्स की संख्या 1.90,270 बढ़ी है। जून 2020 में रिटेल इनवेस्टर्स ने स्टॉक मार्केट में निवेश में काफी दिलचस्पी दिखाई थी। रिटेल इनवेस्टर ऐसे निवेशक को कहा जाता है जो एक स्टॉक में 2 लाख रुपये तक इनवेस्ट करता है।