Get App

Reliance Industries ने NMIIA में खरीदी 74% हिस्सेदारी, ₹1628 करोड़ की रही डील

2004 में इनकॉरपोरेटेड नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र में एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने में लगी हुई है। 28.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर NMIIA के 57,12,39,588 इक्विटी शेयरों की खरीद की गई। यह निवेश कोई रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 8:46 AM
Reliance Industries ने NMIIA में खरीदी 74% हिस्सेदारी, ₹1628 करोड़ की रही डील
NMIIA में बाकी 26% हिस्सेदारी सिडको के पास रहेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड (NMIIA) में 74% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। यह खरीद 1,628.03 करोड़ रुपये में हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (सिडको) से मंजूरी मिलने के बाद यह डील हुई। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि यह अधिग्रहण 13 दिसंबर, 2024 को पूरा हुआ। इसमें 28.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर NMIIA के 57,12,39,588 इक्विटी शेयरों की खरीद की गई।

NMIIA में बाकी 26% हिस्सेदारी सिडको के पास रहेगी। इस अधिग्रहण के साथ NMIIA, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी बन गई है। 2004 में इनकॉरपोरेटेड NMIIA महाराष्ट्र में एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने में लगी हुई है। कंपनी को महाराष्ट्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र रीजनल एंड टाउन प्लानिंग एक्ट, 1966 के तहत इस इंडस्ट्रियल एरिया के विकास के लिए 'स्पेशल प्लानिंग अथॉरिटी' के रूप में अपॉइंट किया गया है।

NMIIA का टर्नओवर

नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड का टर्नओवर वित्त वर्ष 2023-24 में 34.89 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022-23 में 32.89 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 में 34.74 करोड़ रुपये रहा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि यह निवेश कोई रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के किसी भी प्रमोटर/प्रमोटर समूह/समूह कंपनियों का इस लेनदेन में कोई हित नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें