Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के बकाया स्पेक्ट्रम रकम को केंद्र सरकार द्वारा इक्विटी शेयरों में बदलने पर प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इससे 1 अप्रैल को शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी नजर आई। सरकार के इस फैसले से वोडा आइडिया में सरकार की हिस्सेदारी 22.6 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 49 प्रतिशत होने की उम्मीद है। वोडाफोन आइडिया 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी। इससे वोडा आइडिया पर बकाया कर्ज कम होने की उम्मीद है। सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम के बाद कई ब्रोकरेज ने शेयर पर तेजी की उम्मीद जताई है।
