इनवेस्टमेंट कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के शेयरों में आज सुस्त मार्केट सेंटिमेंट में भी जमकर खरीदारी हुई। BSE Sensex में आज मामूली उतार-चढ़ाव रहा तो दूसरी तरफ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर करीब 10 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते हुई जिसके जरिए डाबर के बर्मन फैमिली की इसमें हिस्सेदारी और बढ़ गई। इसके चलते शेयर उछलकर 6 साल के हाई 241.45 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई और दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 6.38 फीसदी की मजबूती के साथ 234.20 रुपये (Religare Enterprises Share Price) पर बंद हुआ है।
