Get App

Dabur के बर्मन फैमिली की बढ़ी हिस्सेदारी, फटाक से 10% चढ़ गया Religare Enterprises

इनवेस्टमेंट कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के शेयरों में आज सुस्त मार्केट सेंटिमेंट में भी जमकर खरीदारी हुई। BSE Sensex में आज मामूली उतार-चढ़ाव रहा तो दूसरी तरफ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर करीब 10 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते रही जिसके जरिए डाबर के बर्मन फैमिली की इसमें हिस्सेदारी और बढ़ गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 4:07 PM
Dabur के बर्मन फैमिली की बढ़ी हिस्सेदारी, फटाक से 10% चढ़ गया Religare Enterprises
Religare Enterprises के शेयर एक साल में 93 फीसदी से अधिक उछलकर आज छह साल के हाई पर पहुंच गए।

इनवेस्टमेंट कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के शेयरों में आज सुस्त मार्केट सेंटिमेंट में भी जमकर खरीदारी हुई। BSE Sensex में आज मामूली उतार-चढ़ाव रहा तो दूसरी तरफ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर करीब 10 फीसदी उछल गए। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते हुई जिसके जरिए डाबर के बर्मन फैमिली की इसमें हिस्सेदारी और बढ़ गई। इसके चलते शेयर उछलकर 6 साल के हाई 241.45 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई और दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 6.38 फीसदी की मजबूती के साथ 234.20 रुपये (Religare Enterprises Share Price) पर बंद हुआ है।

Dabur के Burman Family की अब कितनी हिस्सेदारी

सीएनबीसी-टीवी19 को सूत्रों के हवाले से दो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक डाबर ग्रुप (Dabur Group) के बर्मन फैमिली (Burman Family) ने इसमें 5 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद ली है। इससे पहले जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से बर्मन परिवार के पास कुछ एंटिटीज के जरिए इसकी 14 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी थी। अब आज की खरीदारी के बाद उनकी हिस्सेदारी 19 फीसदी से अधिक हो जाएगी। बर्मन परिवार के पास आयुर्वेदिक ब्रांड डाबर में मेजॉरिटी हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें