Get App

IT, Auto और सीमेंट सेक्टर के ये स्टॉक्स कर सकते हैं मालामाल, Religare के सिद्धार्थ भामरे ने दी निवेश की सलाह

अभी आईटी शेयरों में इनवेस्टर्स दिलचस्पी नहीं दिखा रहे, क्योंकि अमेरिकी इकोनॉमी को लेकर वे सावधानी बरत रहे हैं। पहली तिमाही के नतीजों से इसकी पुष्टि हुई है। HCL Tech और Wipro के जून तिमाही के नतीजें अनुमान से कमजोर रहे। TCS के नतीजें विश्लेषकों के अनुमान के करीब रहे। रेलिगेयर का मानना है कि यह वक्त आईटी शेयरों पर दांव लगाने का है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 11:57 AM
IT, Auto और सीमेंट सेक्टर के ये स्टॉक्स कर सकते हैं मालामाल, Religare के सिद्धार्थ भामरे ने दी निवेश की सलाह
ग्रामीण इलाकों में डिमांड में रिकवरी से एफएमसीजी स्टॉक्स को सहारा मिलेगा। रोजगार के हालिया डेटा बताते है कि ग्रामीण इलाकों में हालात बेहतर हो रहे हैं।

बाजार मौजूदा लेवल्स पर सस्ता नहीं रह गया है। हालांकि, रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के रिसर्च हेड सिद्धार्थ भामरे का कहना है कि मार्केट में मौके हैं। उनका मानना है कि अभी हमारा मार्केट बहुत ज्यादा महंगा नहीं । लेकिन, हम उस तरफ बढ़ रहे हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं। वह इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) को लेकर बुलिश हैं। अभी आईटी शेयरों में इनवेस्टर्स दिलचस्पी नहीं दिखा रहे, क्योंकि अमेरिकी इकोनॉमी को लेकर वे सावधानी बरत रहे हैं। पहली तिमाही के नतीजों से इसकी पुष्टि हुई है। HCL Tech और Wipro के जून तिमाही के नतीजें अनुमान से कमजोर रहे। TCS के नतीजें विश्लेषकों के अनुमान के करीब रहे। नतीजों से ग्रोथ सुस्त पड़ने के संकेत मिले हैं।

IT

भामरे ने कहा, "मुनाफे में ग्रोथ को लेकर चिंता सही है। लेकिन, हमें इसे वैल्यूएशंस के लिहाज से भी देखने की जरूरत है। पिछले एक साल से ज्यादा समय से अमेरिकी के मंदी में जाने की बात हो रही है। इस डर का काफी असर शेयरों की कीमतों पर दिख रहा है। एक समय इनवेस्टर्स 35 गुनी (एक साल की फॉरवर्ड अर्निंग्स) कीमत देने को तैयार थे। अब उन्हें 20 गुनी कीमत चुकाने में दिक्कत आ रही है। जनवरी 2022 में अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें