बाजार मौजूदा लेवल्स पर सस्ता नहीं रह गया है। हालांकि, रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के रिसर्च हेड सिद्धार्थ भामरे का कहना है कि मार्केट में मौके हैं। उनका मानना है कि अभी हमारा मार्केट बहुत ज्यादा महंगा नहीं । लेकिन, हम उस तरफ बढ़ रहे हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं। वह इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) को लेकर बुलिश हैं। अभी आईटी शेयरों में इनवेस्टर्स दिलचस्पी नहीं दिखा रहे, क्योंकि अमेरिकी इकोनॉमी को लेकर वे सावधानी बरत रहे हैं। पहली तिमाही के नतीजों से इसकी पुष्टि हुई है। HCL Tech और Wipro के जून तिमाही के नतीजें अनुमान से कमजोर रहे। TCS के नतीजें विश्लेषकों के अनुमान के करीब रहे। नतीजों से ग्रोथ सुस्त पड़ने के संकेत मिले हैं।