CPI inflation forecast : भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (IIM-A) के नवीनतम बिजनेस इन्फ्लेशन एक्सपेक्टेशंस सर्वे (BIES) के मुताबिक कंपनियों का एक साल आगे का रिटेल महंगाई का अनुमान जून के 4.56 फीसदी से बढ़कर अगस्त में 5 फीसदी पर रहा है। इसका मतलब ये है कि कंपनियों का अनुमान है कि अगले अगस्त में देश की खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी पर रह सकती है। इस सर्वे में करीब 1000 कंपनियों से हर अल्टरनेट महीने में महंगाई पर उनके अनुमान के बारे में जानकारी ली जाती है। इस सर्वे में उस महीनों को ही शामिल किया जाता है जिसमें आरबीआई की पॉलिसी मीटिंग होती है। इस सर्वे में कंपनियों से एक साल आगे के महंगाई अनुमान पर भी राय मांगी जाती है।