Get App

ट्रेंट से लेकर सुजलॉन एनर्जी तक, इन 10 शेयरों को उधार लेकर खरीद रहे रिटेल निवेशक

शेयर मार्केट में इन दिनों लीवरेज्ड ट्रेडिंग, यानी उधार लेकर शेयर खरीदने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। खास बात यह है कि रिटेल निवेशक में इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि रिटेल निवेशक इस लीवरेज्ड ट्रेडिंग का इस्तेमाल करके कई ब्लूचिप और मिडकैप शेयरों पर दांव लगा रहे हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 6:31 PM
ट्रेंट से लेकर सुजलॉन एनर्जी तक, इन 10 शेयरों को उधार लेकर खरीद रहे रिटेल निवेशक
मार्जिन ट्रेडिंग फैसलिटी (MTF) वो सुविधा है जिसमें रिटेल निवेशक ब्रोकरेज फर्म से पैसे उधार लेकर शेयर खरीदते हैं

शेयर मार्केट में इन दिनों लीवरेज्ड ट्रेडिंग, यानी उधार लेकर शेयर खरीदने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। खास बात यह है कि रिटेल निवेशक भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि रिटेल निवेशक इस लीवरेज्ड ट्रेडिंग का इस्तेमाल करके कई ब्लूचिप और मिडकैप शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वो टॉप-10 शेयर कौन से हैं, जिन्हें रिटेल निवेशक सबसे अधिक मार्जिन फंडिंग लेकर खरीदे जा रहे हैं? इसके पीछे लॉजिक क्या है और क्या यह किसी तरह के जोखिम बढ़ने का संकेत है?

सबसे पहले समझ लेते हैं कि आखिर या लेवरेज्ड ट्रेडिंग या मार्जिन ट्रेडिंग होती क्या है? मार्जिन ट्रेडिंग फैसलिटी वो सुविधा है जिसमें रिटेल निवेशक ब्रोकरेज फर्म से पैसे उधार लेकर शेयर खरीदते हैं। मतलब ब्रोकरेज आपको उधार पैसा देता है ताकि आप बड़ी रकम से ट्रेड कर सकें। बदले में आपको कुछ ब्याज देना होता है और खरीदे शेयरों को गिरवी रखना होता है। आमतौर पर निवेशकों को उनके पैसे का 4 गुना तक लीवरेज मिलता है। मतलब अगर आपके पास 1 लाख रुपये हैं, तो आप अधिकतम 4 लाख के शेयर खरीद सकते हैं।

सुनने में मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी (MTF) की यह स्कीम काफी अच्छी लगती है। बाजार तेजी में हो तो मुनाफा कई गुना बढ़ सकता है… लेकिन अगर गिरावट आ जाए, तो नुकसान भी उतना ही तेजी से बढ़ जाता है। कभी-कभी ब्रोकरेज मार्जिन कॉल करके पैसा मांग सकता है। इतना ही नहीं, समय पर पैसा न देने पर ब्रोकरेज आपके शेयर बेच भी सकता है, भले ही आप कितने ही घाटे में हो। यानी इसमें जिनता बड़ा फायदा, उतना ही बड़ा जोखिम भी है।

आइए अब जानते हैं कि रिटेल निवेशकों ने मार्जिन ट्रेडिंग के जरिए इस समय किन 10 शेयरों में सबसे अधिक पैसा लगाया हुआ है-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें