Get App

रिलायंस ने जमाई धाक, टॉप 10 में 9 कंपनियों का मार्केट 2.98 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानिए किसे हुआ नुकसान

शीर्ष 10 लिस्टेड कंपनियों में से नौ के मार्केट वैल्यू में 2.98 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनियों को शेयर बाजार में जारी बूलिश ट्रेंड से खासा फायदा मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2022 पर 12:32 PM
रिलायंस ने जमाई धाक, टॉप 10 में 9 कंपनियों का मार्केट 2.98 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानिए किसे हुआ नुकसान
इस हफ्ते देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) की धाक रही। कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 68 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई

BSE Most Valued Firms : इस हफ्ते देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) की धाक रही। कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 68 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, शीर्ष 10 लिस्टेड कंपनियों में से नौ के मार्केट वैल्यू में 2.98 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनियों को शेयर बाजार में जारी बूलिश ट्रेंड से खासा फायदा मिला।

पिछले सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 2,311.45 अंक या 4.29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

आरआईएल का मार्केट कैप कितना बढ़ा

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ जीवन बीमा निगम (LIC) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। इसके अलावा, कुल टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,98,523.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मार्केट कैप 68,564.65 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,245.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें