RIL share price : व्यापक खरीदारी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 2 सितंबर को दूसरे दिन भी बढ़त देखने को मिल रही है। 12 बजे के आसपास सेंसेक्स 339.72 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 80,704.21 पर और निफ्टी 115.45 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 24,740.50 पर दिख रहा। आज लगभग 2,576 शेयरों में तेजी, 880 शेयरों में गिरावट और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेंसेक्स का इंट्राडे हाई 80,849 और निफ्टी का इंट्राडे हाई 24,747 है।