Get App

आज 25 अक्टूबर को रिलायंस, टेक महिंद्रा, लॉरस लैब्स सहित इन स्टॉक्स में दिखी सबसे ज्यादा बढ़त और गिरावट

निजी क्षेत्र का RBL Bank मंगलवार को बिकवाली के दबाव में आ गया। इसका शेयर करीब 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 123.95 रुपये पर बंद हुआ

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 25, 2022 पर 5:01 PM
आज 25 अक्टूबर को रिलायंस, टेक महिंद्रा, लॉरस लैब्स सहित इन स्टॉक्स में दिखी सबसे ज्यादा बढ़त और गिरावट
दिग्गज आईटी स्टॉक Tech Mahindra आज निफ्टी का टॉप गेनर रहा। इसमें आज सबसे ज्यादा 3.3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने मंगलवार के कारोबारी सत्र को मामूली गिरावट के साथ समाप्त किया। एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 74.40 अंक नीचे फिसलकर 17656.35 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स 287.70 अंक नीचे लुढ़कर 59543.96 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र के दौरान मुख्य रूप से इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली।

तेल से लेकर केमिकल (O2C) के कारोबार में दबाव के कारण कंपनी ने शुक्रवार को तिमाही आधार पर शुद्ध मुनाफे में 23.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। आज इस कंपनी का शेयर 1.5 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

Laurus Labs Ltd

सितंबर 2022 (Q2 FY23) को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए कंपनी द्वारा कमजोर नतीजे घोषित किये गये। इसके बाद लॉरस लैब्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। इसका शेयर 5.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें