Route Mobile Shares: राउट मोबाइल के शेयरों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 4% तक टूटकर 968 रुपये तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। सुबह 10 बजे तक कंपनी के शेयर 972 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कि इसके पिछले बंद स्तर से करीब 3.6% नीचे था।
