Get App

Route Mobile Shares: राउट मोबाइल के शेयर 4% टूटे, जून तिमाही में 32% घटा मुनाफा, मार्जिन भी कमजोर

Route Mobile Shares: राउट मोबाइल के शेयरों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 4% तक टूटकर 968 रुपये तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। सुबह 10 बजे तक कंपनी के शेयर 972 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कि इसके पिछले बंद स्तर से करीब 3.6% नीचे था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 11:25 AM
Route Mobile Shares: राउट मोबाइल के शेयर 4% टूटे, जून तिमाही में 32% घटा मुनाफा, मार्जिन भी कमजोर
Route Mobile Shares: जनवरी 2025 की शुरुआत से अब तक शेयर में करीब 30% की गिरावट आ चुकी है

Route Mobile Shares: राउट मोबाइल के शेयरों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 4% तक टूटकर 968 रुपये तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। सुबह 10 बजे तक कंपनी के शेयर 972 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कि इसके पिछले बंद स्तर से करीब 3.6% नीचे था।

राउट मोबाइल ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32.23% गिरकर 53.21 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 78.52 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर मुनाफे में 6% की गिरावट देखी गई। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू इस दौरान 4.8 फीसदी घटकर 1,050.8 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर रेवेन्यू में करीब 10.6% की गिरावट दर्ज की गई।

कंपनी का EBITDA मार्जिन पिछली तिमाही के 10.4% से घटकर 8.9% पर आ गया। राउट मोबाइल ने बताया कि यह गिरावट मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय कारोबार में सुस्ती और कुछ कम मार्जिन वाले ग्राहकों के कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने के चलते आई है।

मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें