Get App

Rukmani Devi Garg Agro Impex IPO Listing: पहले ही दिन 24% घटी पूंजी, ₹99 के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग पर शॉक

Rukmani Devi Garg Agro Impex IPO Listing: रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स राजस्थान और मध्य प्रदेश में फैले हुए 500 से अधिक एजेंट्स के जरिए गेहूं, सरसों, धनिया, मक्का, अलसी और सोयाबीन खरीदती है जिसे कंपनी देश-विदेश के बाजारों में बेचती है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं और आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:24 PM
Rukmani Devi Garg Agro Impex IPO Listing: पहले ही दिन 24% घटी पूंजी, ₹99 के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग पर शॉक
Rukmani Devi Garg Agro Impex IPO Listing: रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स का ₹23.52 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-30 सितंबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। (File Photo- Pexels)

Rukmani Devi Garg Agro Impex IPO Listing: एग्रीकल्चरल फूड्स की बिक्री करने वाली रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स की आज भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 29 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹99.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹79.20 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि 20% पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा जब शेयर टूटकर और नीचे आ गए। टूटकर यह ₹75.24 (Rukmani Devi Garg Agro Impex Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक 24.00% घाटे में चले गए। निचले स्तर पर रिकवरी के चलते दिन के आखिरी में यह ₹77.13 पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 22.09% घाटे में हैं।

Rukmani Devi Garg Agro Impex IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स का ₹23.52 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-30 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 29.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 8.24 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 77.12 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 39.73 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 23.76 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹16.5 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Rukmani Devi Garg Agro Impex के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें