Rukmani Devi Garg Agro Impex IPO Listing: एग्रीकल्चरल फूड्स की बिक्री करने वाली रुक्मणी देवी गर्ग एग्रो इंपेक्स की आज भारी डिस्काउंट पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 29 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹99.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹79.20 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि 20% पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा जब शेयर टूटकर और नीचे आ गए। टूटकर यह ₹75.24 (Rukmani Devi Garg Agro Impex Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक 24.00% घाटे में चले गए। निचले स्तर पर रिकवरी के चलते दिन के आखिरी में यह ₹77.13 पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 22.09% घाटे में हैं।