भारत के सरकारी बॉन्ड को जेपीमॉर्गन (JPMorgan) के इंडेक्स में शामिल किए जाने के ऐलान से यह उम्मीद की जा रही है कि भारत के सोवरेन डेट में निवेशक अरबों डॉलर निवेश कर सकते हैं। निवश में बढ़ोतरी के साथ-साथ भारतीय फाइनेंशियल सिस्टम और मैक्रोइकनॉमिक फंडामेंटल्स पर भी इसका व्यापक असर पड़ सकता है। जेपीमॉर्गन ने 22 सितंबर को ऐलान किया था कि वह जून 2014 से भारतीय सरकारी बॉन्ड को अपने सरकारी बॉन्ड इंडेक्स-इमर्जिंग मार्केट्स (GBI-EM) ग्लोबल इंडेक्स सुइट में शामिल करेगी।