Global bond index:ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने के लिए भारत किसी की शर्तों के आगे नहीं झुकेगा और अपने हितों को ध्यान में रखते हुए ही इस इंडेक्स में अपनी शर्तों पर शामिल होगा। फाइनेंस सेक्रेटरी TV Somanathan ने 4 फरवरी को मुंबई में यह बातें कही हैं। उन्होंने सरकार के पुराने रुख पर जोर देते हुए कहा कि घरेलू नीतियो में विदेशी निवेशकों के हित को ध्यान रखकर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में भारत के शामिल होने में देश के बॉन्ड स्टेलमेंट नियमों, टैक्स से जुड़ी जटिलताओं और निवेशकों के पैसे को उनसे अपने देशों में भेजे जाने से संबंधित नियमों को बड़ी बाधा माना जा रहा है और भारत पर इन नियमों में बदलाव के लिए दबाव डाला जा रहा है।
