Get App

ग्लोबल बॉन्ड क्लब में भारत अपनी धोती और साड़ी में ही रखेगा कदम, विदेशी निवेशकों के हित में नहीं बदलेगी नीति

Global bond index: मुंबई में हुए आज एक इवेंट में बोलते हुए फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन ने कहा कि ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने के अपने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पहलू हैं। ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने से भारतीय बॉन्ड बाजार में विदेशों में लिए गए उन फैसलों के कारण भी उतार-चढ़ाव का जोखिम होगा जिनका घरेलू इकोनॉमी से कोई संबंध ही नहीं होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2023 पर 3:29 PM
ग्लोबल बॉन्ड क्लब में भारत अपनी धोती और साड़ी में ही रखेगा कदम, विदेशी निवेशकों के हित में नहीं बदलेगी नीति
ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने से भारतीय बॉन्ड बाजार में विदेशों में लिए गए उन फैसलों के कारण भी उतार-चढ़ाव का जोखिम होगा जिनका घरेलू इकोनॉमी से कोई संबंध ही नहीं होगा

Global bond index:ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने के लिए भारत किसी की शर्तों के आगे नहीं झुकेगा और अपने हितों को ध्यान में रखते हुए ही इस इंडेक्स में अपनी शर्तों पर शामिल होगा। फाइनेंस सेक्रेटरी TV Somanathan ने 4 फरवरी को मुंबई में यह बातें कही हैं। उन्होंने सरकार के पुराने रुख पर जोर देते हुए कहा कि घरेलू नीतियो में विदेशी निवेशकों के हित को ध्यान रखकर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में भारत के शामिल होने में देश के बॉन्ड स्टेलमेंट नियमों, टैक्स से जुड़ी जटिलताओं और निवेशकों के पैसे को उनसे अपने देशों में भेजे जाने से संबंधित नियमों को बड़ी बाधा माना जा रहा है और भारत पर इन नियमों में बदलाव के लिए दबाव डाला जा रहा है।

ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने के अपने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पहलू 

मुंबई में हुए आज एक इवेंट में बोलते हुए फाइनेंस सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन ने कहा कि ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने के अपने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पहलू हैं। ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने से भारतीय बॉन्ड बाजार में विदेशों में लिए गए उन फैसलों के कारण भी उतार-चढ़ाव का जोखिम होगा जिनका घरेलू इकोनॉमी से कोई संबंध ही नहीं होगा। जिसको ध्यान में रखते हुए हम ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स के शामिल होने के पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पक्षों में बैलेंस बनाकर इसमें शामिल होना चाहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें