Get App

भारतीय रुपया अगले 3 महीनों में छू सकता है अपना ऐतिहासिक निचला स्तर: रॉयटर्स पोल

रॉयटर्स द्वारा कराए गए एक दूसरे पोल का निष्कर्ष है कि शुक्रवार को आने वाले आरबीआई पॉलिसी में रेपो रेट में कम से कम 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2022 पर 10:52 AM
भारतीय रुपया अगले 3 महीनों में छू सकता है अपना ऐतिहासिक निचला स्तर: रॉयटर्स पोल
पिछले कुछ समय से आरबीआई डॉलर के मुकाबले रुपये को 80 के आसपास बनाए रखने के लिए अपने विदेशी मुद्रा भंडार से बाजार में डॉलर झोक रहा है।

रॉयटर्स की तरफ से फॉरेन एक्सचेंज स्ट्रैटेजिस्ट के बीच कराए गए पोल से यह निकलकर आया है कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया हाल में आई रिकवरी के बावजूद अगले आने वाले 3 महीने में अपने ऐतिहासिक निचले स्तरों पर जा सकता है। इस गिरावट की वजह बढ़ता व्यापार घाटा और सेफ हेवन समझे जाने वाले यूएस डॉलर की तरफ बढ़ता दुनिया भर की करेंसियों का प्रवाह है।

करीब 1 महीने से 80.065 रुपये प्रति डॉलर के आसपास ट्रेड करने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.490 के एक महीने के हाई पर पहुंचता नजर आया था। जिससे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को थोड़ी राहत मिली है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से आरबीआई डॉलर के मुकाबले रुपये को 80 के आसपास बनाए रखने के लिए अपने विदेशी मुद्रा भंडार से बाजार में डॉलर झोंक रहा है। लेकिन रुपये में यह रिकवरी बहुत लंबे समय तक टिकने की उम्मीद नहीं है। 1 से 3 अगस्त के बीच रायटर्स द्वारा 40 एनालिस्ट के बीच कराए गए पोल से यह निकलकर आया है कि अक्टूबर के अंत तक रुपया एपने ऑल टाइम लो के करीब जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें