RBI ने बैंकों से कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और भारत के बीच होने वाले व्यापार में दिरहम (AED) या भारतीय रुपये के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। सूत्रों ने बताया कि रिजर्व बैंक (RBI) ने इन कारोबारी सौदों में डॉलर की निर्भरता घटाने के मकसद से यह निर्देश जारी किया गया है। बैंकों से कहा गया है कि वे इस देश के अपने क्लाइंट्स से कहें कि दिरहम या रुपये में सौदे निपटाना ज्यादा बेहतर होगा।