Get App

डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए UAE के साथ व्यापार में दिरहम-रुपये का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल चाहता है RBI

सूत्रों ने बताया कि इस कदम के जरिये रिजर्व बैंक का मकसद उन देशों के साथ स्थानीय मुद्रा में सौदों को बढ़ावा देना है, जिनके साथ भारत का ट्रेड डेफिसिट है। इससे वैश्विक स्तर पर रुपये की पहुंच बढ़ेगी। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि इस कदम का मकसद ट्रेड डेफिसिट की वजह से होने वाले डॉलर के खर्च को कम करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 6:31 PM
डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए UAE के साथ व्यापार में दिरहम-रुपये का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल चाहता है RBI
IOC ने इसी महीने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी को कच्चे तेल का भुगतान रुपये में किया है

RBI ने बैंकों से कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और भारत के बीच होने वाले व्यापार में दिरहम (AED) या भारतीय रुपये के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। सूत्रों ने बताया कि रिजर्व बैंक (RBI) ने इन कारोबारी सौदों में डॉलर की निर्भरता घटाने के मकसद से यह निर्देश जारी किया गया है। बैंकों से कहा गया है कि वे इस देश के अपने क्लाइंट्स से कहें कि दिरहम या रुपये में सौदे निपटाना ज्यादा बेहतर होगा।

सूत्रों ने बताया कि इस कदम के जरिये रिजर्व बैंक का मकसद उन देशों के साथ स्थानीय मुद्रा में सौदों को बढ़ावा देना है, जिनके साथ भारत का ट्रेड डेफिसिट है। इससे वैश्विक स्तर पर रुपये की पहुंच बढ़ेगी। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि इस कदम का मकसद ट्रेड डेफिसिट की वजह से होने वाले डॉलर के खर्च को कम करना है।

एक प्राइवेट बैंक के ट्रेजरी अधिकारी ने बताया, 'रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे अपने क्लाइंट्स और कंपनियों को डॉलर के बजाय धीरे-धीरे रुपये-दिरहम में कारोबार करने के लिए प्रोत्साहित करें।'

सूत्रों के मुताबिक, रिजर्व बैंक के एक अधिकारी ने इसी महीने आयोजित एक सेमिनार में भी फॉरेन एक्सचेंज डीलर्स को यह सलाह दी थी। सभी सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर यह जानकारी दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें