Get App

Rupee at Record Low: रुपये के लिए दिसंबर 2024 दो साल का सबसे खराब महीना! इस कारण टूटकर आया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

Rupee at Record Low: यह महीना दिसंबर रुपये के लिए दो साल का सबसे खराब महीना साबित होने वाला है। डॉलर के मुकाबले अगर इस महीने रुपये की गिरावट ऐसी ही जारी रही तो लगातार सातवें साल यह कमजोर होगा। जानिए कि किस भाव तक रुपया आ सकता है? इस पर इतना दबाव क्यों दिख रहा है और आने वाले समय में यानी अगले साल 2025 में इसके सामने क्या चुनौतियां हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 2:34 PM
Rupee at Record Low: रुपये के लिए दिसंबर 2024 दो साल का सबसे खराब महीना! इस कारण टूटकर आया रिकॉर्ड निचले स्तर पर
वित्त मंत्रालय ने अपनी हालिया मासिक आर्थिक समीक्षा में वैश्विक विकास के लिए बढ़ते जोखिमों का उल्लेख किया है।

Rupee at Record Low: नॉन-डिलीवरेबल फारवर्ड्स डॉलर की मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। इसके चलते रुपया आज लगाताव नवें दिन कमजोर हुआ है और लुढ़कर एक डॉलर के मुकाबले यह 85.73 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इस साल रुपया 3 फीसदी कमजोर हो चुका है और लगातार सातवें साल इसके कमजोर बने रहने के आसार दिख रहे हैं। जिस हिसाब से रुपया गिर रहा है, उससे यह महीना इसके लिए दो साल में सबसे खराब साबित होने वाला है। रुपये को नवंबर में कारोबारी घाटे ने और झटका दिया। नवंबर में में भारत का ट्रेड डेफिसिट उम्मीद से कहीं अधिक 3780 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड हाई को छू दिया। वैश्विक स्तर पर मांग कमजोर होने के चलते भारतीय निर्यात को झटका लगा जबकि आयात बढ़ गया जिससे ट्रेड डेफिसिट बढ़ा।

Rupee vs Dollar: किस भाव तक आ सकता है रुपया?

नुवामा इंस्टीट्यूशनल का मानना है कि मार्च के आखिरी तक यह 86 रुपये के भाव तक टूट सकता है जबकि कोटक सिक्योरिटीज का मानना है कि रुपया यह लेवल और पहले भी छू सकता है।

एनालिस्ट मार्च 2025 का अनुमान
कोटक सिक्योरिटीज ₹86.50
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ₹86.00
एचडीएफसी बैंक ₹85-₹86
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ₹85.50

एनालिस्ट्स का क्या कहना है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें