रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज लगातार चौथे दिन रुपया टूटा और फिसलकर 80 की दहलीज पर पहुंच गया है। इंट्राडे में डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 79.92 का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। कारोबार के अंत में रुपया आज 25 पैसे कमजोर होकर 79.88 के स्तर पर बंद हुआ है। जुलाई में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया 1.76 पैसे कमजोर हुआ है। ये इस साल करीब 7 फीसदी टूटा है।
