Get App

रुपया गिरकर 80 के दहलीज पर, आम आदमी की टूटी कमर, जानिए RBI ने रुपए को बचाने के लिए क्या किया

कारोबार के अंत में रुपया आज 25 पैसे कमजोर होकर 79.88 के स्तर पर बंद हुआ है। जुलाई में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया 1.76 पैसे कमजोर हुआ है। ये इस साल करीब 7 फीसदी टूटा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2022 पर 6:54 PM
रुपया गिरकर 80 के दहलीज पर, आम आदमी की टूटी कमर, जानिए RBI ने रुपए को बचाने के लिए क्या किया
एक्सपोर्टर्स की तरफ से भी लगातार डॉलर की मांग हो रही है। इसके आलावा मंदी की आशंका के चलते डॉलर की सेफ हेवन अपील बढ़ती नजर आ रही है

रुपये में रिकॉर्ड कमजोरी का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज लगातार चौथे दिन रुपया टूटा और फिसलकर 80 की दहलीज पर पहुंच गया है। इंट्राडे में डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 79.92 का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। कारोबार के अंत में रुपया आज 25 पैसे कमजोर होकर 79.88 के स्तर पर बंद हुआ है। जुलाई में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया 1.76 पैसे कमजोर हुआ है। ये इस साल करीब 7 फीसदी टूटा है।

क्यों टूट रहा है रुपया

US में महंगाई बढ़ने से फेड की तरफ से अपनी ब्याज दरों में 1 फीसदी बढ़ोतरी का डर है। डॉलर इंडेक्स में तेज उछाल देखने को मिला है। डॉलर इंडेक्स 20 सालों की ऊंचाई पर चला गया है। इस बीच FII की तरफ से शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ी है। जिसका निगेटिव असर रुपए पर देखने को मिल है। कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों से भी डॉलर की मांग बढ़ी है। एक्सपोर्टर्स की तरफ से भी लगातार डॉलर की मांग हो रही है। इसके आलावा मंदी की आशंका के चलते डॉलर की सेफ हेवन अपील बढ़ती नजर आ रही है। इन सभी कारणों से डॉलर के मुकाबले दुनिया की तमाम बड़ी करेंसीज कमजोर हुई हैं जिसमें रुपया भी शामिल है।

दूसरी करेंसियों के मुकाबले रुपया बेहतर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें