Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 83.24 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज सपाट हुई थी । डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसा कमजोर होकर 83.22 के स्तर पर खुला। वहीं कल यानी मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 83.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.25 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.21 पर है।इस बीच 10-साल का अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड साल 2007 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। मंगलवार को ये 11 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.80% के स्तर पर पहुंच चुका है। 2-साल का बॉन्ड यील्ड में भी तेजी देखने को मिली।