रुपये में आज मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 25 पैसे मजबूत होकर 81.93 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.97 के स्तर पर खुला था। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.18 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 102.14 पर नजर आ रहा है। फिलहाल 10 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 81.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।