देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इंफ्रा बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसका कूपन रेट 7.4 पर्सेंट है। यह बैंक का इंफ्रा से जुड़ा चौथा बॉन्ड है। स्टेट बैंक की रिलीज में कहा गया है, 'इस इश्यू को इनेवस्टर्स से शानदार रेस्पॉन्स मिला और इसे 4,000 करोड़ के बेस इश्यू साइज के मुकाबले 5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस इश्यू को 21,045 करोड़ रुपये की बिड मिली।'