Rupee Vs Dollar: 23 मई को डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 79 पैसे बढ़कर 85.21 के स्तर पर बंद हुआ, जो 2 सालों में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी रही है। ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार, रुपये में ऐसी बढ़त 11 नवंबर 2022 को देखने को मिली थी जब रुपया एक ही दिन में रुपये में 99 पैसे की तेजी आई थी।