Get App

Rupee Vs Dollar: 2 सालों के बाद आज एक दिन में रुपये ने लगाई बड़ी छलांग, 79 पैसे मजबूत हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: 23 मई को डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 79 पैसे बढ़कर 85.21 के स्तर पर बंद हुआ, जो 2 सालों में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 4:47 PM
Rupee Vs Dollar: 2 सालों के बाद आज एक दिन में रुपये ने लगाई बड़ी छलांग, 79 पैसे मजबूत  हुआ बंद
डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में 15 पैसे कमजोर होकर 86.10 के स्तर पर खुला था।

Rupee Vs Dollar:  23 मई को डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 79 पैसे बढ़कर 85.21 के स्तर पर बंद हुआ, जो 2 सालों में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी रही है। ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार, रुपये में ऐसी बढ़त 11 नवंबर 2022 को देखने को मिली थी जब रुपया एक ही दिन में रुपये में 99 पैसे की तेजी आई थी।

बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में 15 पैसे कमजोर होकर 86.10 के स्तर पर खुला था। वहीं गुरुवार को इसकी क्लोजिंग 36 पैसे कमजोर होकर 85.95 के स्तर पर हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि रुपये ने 11 नवंबर 2022 के बाद से अपनी सबसे महत्वपूर्ण एकल-दिवसीय बढ़त का अनुभव किया। यह ऊपर की ओर गति मुख्य रूप से कमजोर अमेरिकी डॉलर और घरेलू इक्विटी बाजार में मजबूत प्रदर्शन के कारण हुई।

उन्होंने कहा, ' इसके अलावा, कॉरपोरेट बॉन्ड में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय बैंक के प्रयासों से अल्पकालिक तरलता प्रदान करने से रुपये की मजबूती को और बल मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें