RVNL Q1 Results: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd. - RVNL) ने मंगलवार, 12 अगस्त को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। जून तिमाही में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सालाना और तिमाही दोनों आधार पर तेज गिरावट देखने को मिली। इसका असर स्टॉक पर भी दिखा, जो नतीजों के ऐलान के बाद 5.6% गिरकर ₹323.15 पर बंद हुआ।