Get App

RVNL Shares: सरकारी रेल कंपनी के शेयर 3% टूटे, तिमाही नतीजे कमजोर, कैश फ्लो हुआ निगेटिव

RVNL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में बुधवार 12 नवंबर को 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया, जो इसने एक दिन पहले जारी किया था। RVNL ने बताया कि सितंबर तिमाही में सिर्फ कंपनी का रेवेन्यू ही पिछले साल की तुलना में बढ़ा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:55 AM
RVNL Shares: सरकारी रेल कंपनी के शेयर 3% टूटे, तिमाही नतीजे कमजोर, कैश फ्लो हुआ निगेटिव
RVNL Share Price: कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.5% बढ़कर 5,123 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

RVNL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में बुधवार 12 नवंबर को 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया, जो इसने एक दिन पहले जारी किया था। RVNL ने बताया कि सितंबर तिमाही में सिर्फ कंपनी का रेवेन्यू ही पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। वहीं नेट प्रॉफिट, EBITDA और EBITDA मार्जिन जैसे दूसरे वित्तीय मापदंडों में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा।

कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.5% बढ़कर 5,123 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% गिरकर 230.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल यही आंकड़ा 286.9 करोड़ रुपये था।

RVNL का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस कमजोर रहा। EBITDA 20.3% गिरकर 216.9 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले साल यह 272 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन भी 5.6% से घटकर 4.2% रह गया, जो लागत दबाव और कमजोर प्रॉफिटेबिलिटी को दिखाता है।

ऑपरेटिंग कैश फ्लो हुआ निगेटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें