RVNL Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में बुधवार 12 नवंबर को 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया, जो इसने एक दिन पहले जारी किया था। RVNL ने बताया कि सितंबर तिमाही में सिर्फ कंपनी का रेवेन्यू ही पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। वहीं नेट प्रॉफिट, EBITDA और EBITDA मार्जिन जैसे दूसरे वित्तीय मापदंडों में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा।
