एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) की रेटिंग को बी माइनस (B-) से घटा कर सीसीसी (CCC) कर दिया है। S&P Global ने वेदांता की कर्ज की स्थिति को देखते हुए रेटिंग घटाई थी। इससे पहले मूडीज ने भी वेदांता की रेटिंग को घटाई थी। रेटिग एंजेसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वेदांता रिसोर्सेज के बड़े बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि जनवरी 2024 में है, जो करीब आ गई है। ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कंपनी किसी भी तरह के चूक से बचने के लिए लायबिलिटी मैनेजमेंट एक्सरसाइज को शुरू कर सकती है।
