Get App

मूडीज के बाद अब S&P Global ने घटाई रेटिंग Vedanta Resources की रेटिंग, कर्ज के बोझ को लेकर जताई चिंता

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) की रेटिंग को बी माइनस (B-) से घटा कर सीसीसी (CCC) कर दिया है। S&P Global ने वेदांता की कर्ज की स्थिति को देखते हुए रेटिंग घटाई थी। इससे पहले मूडीज ने भी वेदांता की रेटिंग को घटाई थी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 10:11 PM
मूडीज के बाद अब S&P Global ने घटाई रेटिंग Vedanta Resources की रेटिंग, कर्ज के बोझ को लेकर जताई चिंता
Vedanta Ltd ने अपने पांच बिजनेसों को अलग करके नई कंपनी बनाने का फैसला किया है

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) की रेटिंग को बी माइनस (B-) से घटा कर सीसीसी (CCC) कर दिया है। S&P Global ने वेदांता की कर्ज की स्थिति को देखते हुए रेटिंग घटाई थी। इससे पहले मूडीज ने भी वेदांता की रेटिंग को घटाई थी। रेटिग एंजेसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वेदांता रिसोर्सेज के बड़े बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि जनवरी 2024 में है, जो करीब आ गई है। ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कंपनी किसी भी तरह के चूक से बचने के लिए लायबिलिटी मैनेजमेंट एक्सरसाइज को शुरू कर सकती है।

इस बीच वेदांता रिसोर्सेज की सब्सिडियरी कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने शुक्रवार 29 सितंबर को अपने पांच बिजनेसों को डीमर्ज करके अलग-अलग कंपनी बनाने का ऐलान किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वेदांता रिसोर्सेज ने कंपनी की करीब 3 अरब डॉलर की बॉन्ड मैच्योरिटी को संभालने के लिए बॉन्डधारकों के साथ बातचीत शुरू की है। इसमें से 1 अरब डॉलर जनवरी 2024 में मैच्योर हो रहे हैं। रेटिंग एजेंसी के एनालिस्ट्स ने कहा कि उनका मानना ​​है कि वेदांता रिसोर्सेज पेमेंट डिफॉल्ट से बचने के लिए प्रतिबद्ध है, और वे इससे बचने के लिए लायबिलिटी मैनेजमेंट एक्सरसाइज शुरू कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें