Saakshi IPO Listing: इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल्स और मेडिकल एक्स-रे सिस्टम बनाने वाली साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स (Saakshi Medtech and Panels) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 91 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों ने भी जमकर पैसे लगाए थे और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 75 गुना से अधिक भरा था। अब शेयरों की बात करें तो यह 97 रुपये के भाव पर जारी हुए। आज NSE SME पर इसकी 146 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 51 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर तेजी से उछले और अपर सर्किट पर जाकर बैठ गए। दिन के आखिरी में भी यह 153.30 रुपये (Saakshi Share Price) के अपर सर्किट पर बंद हुआ है यानी आईपीओ निवेशक 58 फीसदी मुनाफे में हैं।