BTST/STBT Calls for Monday : बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन काफी दबाव रहा। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502 प्वाइंट गिरा तो वहीं निफ्टी 143 प्वाइंट फिसल गया। बैंक निफ्टी में भी 546 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान बैंकिंग, PSE, फार्मा शेयरों में दबाव दिखा। जबकि मेटल इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
