Helios MF buying-selling stocks: समीर अरोड़ा के हेलियोस म्यूचुअल फंड के फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले महीने स्टॉक्स की जमकर खरीदारी की। इसके चलते फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग जून में 1.29% से घटकर 0.82% पर आ गई। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब ₹3,470.46 करोड़ है। फंड में सबसे बड़ी होल्डिंग अभी भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बनी हुई है जिसके ₹237.46 करोड़ के 11.77 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 6.41% हिस्सेदारी है। एचडीएफसी बैंक के अलावा फंड के पांच होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एटर्नल (Eternal), वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) , और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) हैं।