Get App

समीर अरोड़ा के Helios MF ने जुलाई में खरीदे ये शेयर, कैश होल्डिंग में आई तेज गिरावट, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Helios MF buying-selling stocks: पिछले महीने जुलाई में समीर अरोड़ा के हेलियोस म्यूचुअल फंड के फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप फंड के पोर्टफोलियो में काफी बदलाव हुआ। एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank) का दबदबा अब भी सबसे अधिक बना हुआ है लेकिन कुछ स्टॉक्स की पोर्टफोलियो में एंट्री हुई है तो कुछ के वजन में उतार-चढ़ाव हुआ है। चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 7:52 AM
समीर अरोड़ा के Helios MF ने जुलाई में खरीदे ये शेयर, कैश होल्डिंग में आई तेज गिरावट, मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
Helios MF buying-selling stocks: समीर अरोड़ा के हेलियोस म्यूचुअल फंड के फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले महीने स्टॉक्स की जमकर खरीदारी की।

Helios MF buying-selling stocks: समीर अरोड़ा के हेलियोस म्यूचुअल फंड के फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले महीने स्टॉक्स की जमकर खरीदारी की। इसके चलते फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग जून में 1.29% से घटकर 0.82% पर आ गई। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब ₹3,470.46 करोड़ है। फंड में सबसे बड़ी होल्डिंग अभी भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बनी हुई है जिसके ₹237.46 करोड़ के 11.77 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 6.41% हिस्सेदारी है। एचडीएफसी बैंक के अलावा फंड के पांच होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एटर्नल (Eternal), वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) , और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) हैं।

ये नए स्टॉक्स हुए पोर्टफोलियो में शामिल

Ola Electric Mobility

फंड में अब ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के ₹54.97 करोड़ के 133.08 लाख शेयर हैं जो एयूएम की 1.48% हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें