Get App

संवर्धन मदरसन जापानी कंपनी Yutaka Giken में खरीदेगी बड़ी हिस्सेदारी, फोकस में रहेगा स्टॉक

Samvardhana Motherson share Price: ऑटो पार्ट्स निर्माता संवर्धन मदरसन जापान की ड्राइव और ब्रेक सिस्टम्स बनाने वाली Yutaka Giken में बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगी। इससे कंपनी के लिए बड़े मार्केट में विस्तार का रास्ता खुलेगा। इसके चलते स्टॉक्स में भी हलचल देखने को मिल सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 4:50 PM
संवर्धन मदरसन जापानी कंपनी Yutaka Giken में खरीदेगी बड़ी हिस्सेदारी, फोकस में रहेगा स्टॉक
संवर्धन मदरसन के शेयर शुक्रवार को 0.96% की बढ़त के साथ 92.99 रुपये पर बंद हुए हैं।

Samvardhana Motherson share Price: ऑटो पार्ट्स निर्माता संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SAMIL) ने जापान की Yutaka Giken Co. Ltd. में 81 प्रतिशत हिस्सेदारी और Shinnichi Kogyo Co. Ltd. में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। यह हिस्सेदारी संवर्धन मदरसन के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी, Motherson Global Investments BV के जरिए खरीदी जाएगी।

Honda रखेगी माइनॉरिटी हिस्सेदारी

फिलहाल Honda Motor Co. के पास Yutaka Giken में 69.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। इस डील के तहत Motherson Global Investments BV धीरे-धीरे Yutaka Giken में 81 प्रतिशत वोटिंग राइट्स हासिल करेगी। वहीं, Honda अपनी शेष 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगी।

यह अधिग्रहण 184 मिलियन डॉलर का है। यह 81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए कुल नकद भुगतान को बताता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें