फिनसेक लॉ एडवाइजर्स (Finsec Law Advisors) के फाउंडर संदीप पारेख का कहना है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) का काम बाजार से अज्ञानता को हटाना है, न कि लोगों की बेवकूफियों को दूर करना। पारेख ने जेरोधा (Zerodha) के CEO नितिन कामत और सेंसिबुल (Sensibull) के को-फाउंडर आबिद हुसैन से बातचीत में यह टिप्पणी की। यह बातचीत जेरोधा के पॉडकास्ट पर हुई।